प्रदेश भाजपा ने संत विजयदास आत्मदाह प्रयास मामले में जांच समिति का किया गठन
21-Jul-2022 07:39 PM 1234677
जयपुर 21 जुलाई (AGENCY) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भरतपुर में संत विजयदास आत्मदाह प्रयास मामले के संबंध में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि डा पूनियां के निर्देशानुसार इस संदर्भ में जांच कमेटी गठित की गई हैं। यह कमेटी तुरंत प्रभाव से भरतपुर जाकर संपूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर डा पूनियां को अपनी रिपोर्ट करेगी। उन्होंने बताया कि समिति में सांसद बाबा बालकनाथ, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, गजेन्द्र सिंह खींवसर, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव एवं जिला प्रभारी बनवारी लाल सिंघल को शामिल किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भरतपुर के पसोपा गांव में संत विजय दास ने अवैध खनन के विरोध में खुद को आग लगा लेने से वह गंभीर रुप से झुलस गए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^