फ़ूज़ौ, 28 जुलाई (संवाददाता) पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में इस साल के पांचवें तूफ़ान डोकसूरी शुक्रवार की सुबह दस्तक दी। इसके साथ ही यहां तेज़ हवाएं और भारी बारिश हुई। फ़ुज़ियान प्रांतीय मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, तूफान सुबह लगभग 9:55 बजे जिनजियांग शहर के तटीय इलाकों में पहुंचा, जिससे इसके केंद्र के पास 50 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से तूफान आया। डोकसूरी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे धीरे-धीरे तीव्रता कम हो जाएगी।...////...