ललितपुर 31 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी -ललितपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद सुजान सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव डोंगराकलाॅ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला का गुरूवार देर शाम लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया, जिनकी अन्त्येष्टि आज उनके पैतृक ग्राम डोंगराकलॉ में हुई। उनकी अन्तिम यात्रा ललितपुर स्थित बुन्देला निवास से उनके पैतृक गाँव डोंगराकलॉ के लिये उनके पुत्र चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुड्डू राजा व शशि राजा बुन्देला द्वारा हजारों लोगों के साथ रवाना हुई । रास्ते में जगह-जगह हजारों लोगों की भीड़ उनके लोकप्रिय व समाजसेवी के अन्तिम दर्शनों के लिये उमड़ पड़ी।...////...