रांची, 01 नवंबर (संवाददाता) झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में गुरुवार को भारतीय महिला टीम अपने पूल में शीर्ष पर रहने के लिए आखिरी मुकाबले में कोरिया से भिड़ेगी। कल होने वाले मुकाबले में ऊंचे मनोबल के साथ भारतीय टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट में अपनी अजेय लय को बरकरार रखना और पूल चरण में शीर्ष स्थान हासिल करना है जबकि कोरिया की नजरें मेजबान के खिलाफ जीत दर्जकर पूल चरण को शानदार तरीके से समाप्त करने पर हाेगी।...////...