13-Jun-2022 04:43 PM
1234699
दुबई, 13 जून (AGENCY) श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज़ मई माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतकर यह खिताब हासिल करने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं।
इस पुरस्कार की शुरुआत जनवरी 2021 में की गयी थी। आईसीसी ने सोमवार को घोषणा की कि मैथ्यूज़ और पाकिस्तान की तुबा हसन को इस माह प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है।
मैथ्यूज़ को बंग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीत में रनों का अंबार खड़ा करने के लिये इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 172 की औसत से 344 रन जोड़े। चटगांव टेस्ट ड्रॉ में उन्होंने 199 का विशाल निजी स्कोर बनाया, जबकि मीरपुर में उन्होंने 145 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की तुबा हसन को अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के लिये आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।
21 वर्षीय लेग-स्पिनर ने पाकिस्तान में श्रीलंका के खिलाफ आयोजित तीन टी20 मुकाबलों की श्रंखला में 8.8 की औसत से पांच विकेट लिये, और सिर्फ 3.66 की दर से रन दिये। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब भी जीता था। मैथ्यूज़ की तरह ही हसन भी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी हैं।...////...