24-Apr-2023 08:10 PM
1234661
जयपुर, 24 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान में राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है और पिछले वर्ष सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर में पांच लाख पर्यटक आए। राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण के दूसरे दिन सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान एक सत्र में आज यह बात कही। श्री अग्रवाल ने राज्य में टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन स्थल बनाने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले साल रणथंभौर में पांच लाख पर्यटक आए, जिससे 45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने राज्य में विकसित किए जा रहे नए पर्यटन स्थलों चंबल नदी पर पालीघाट, धौलपुर में बोट सफारी आदि के बारे में बताया। उन्होंने लेपर्ड सफारी के बारे में बताते हुए कहा कि जयपुर में झालाना पहले से ही प्रसिद्ध है, अमागढ़ लेपर्ड रिजर्व भी हाल में शुरू हुआ है और अब मायला बाग में एक और लेपर्ड सफारी शुरू होगी, जिससे जयपुर में तीन लेपर्ड सफारियां मिलेगी। उन्होंने बताया कि जयपुर में बर्ड पार्क भी बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास कर रही है और ऐसे आयोजन से इन प्रयासों को और बल मिलेगा। इस सेशन का संचालन पर्यटन विभाग की निदेशक रश्मि शर्मा ने किया।...////...