नयी दिल्ली 21 अगस्त (संवाददाता) फोटोग्राफिक उपकरणों और इमेजिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फुजीफिल्म इंडिया ने आज राजधानी दिल्ली में अपना पहला एक्सक्लुसिव एक्सपीरियंस सेंटर फुजीफिल्म एक्स-स्पेस शुरू करने की घोषणा की। इस मौके पर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर और फुजीफिल्म एक्स के ब्रांड एंबेसडर डब्बू रतनानी भी मौजूद थे। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक कोजी वाडा ने कहा कि फुजीफिल्म एक्स-स्पेस से अनूठेपन और नयेपन का खास मेल सामने आता है। यहां फुजीफिल्म कैमरे, लेंस और इंस्टैक्स इंस्टेंट कैमरों से दूरबीन तक विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स की बड़ी श्रृंखला का अनुभव किया जा सकता है।...////...