01-Oct-2022 07:10 PM
1234688
वाशिंगटन, 01 अक्टूबर (संवाददाता) अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में इयान तूफान में कम से कम 45 लोगों की मौत होने की आशंका जतायी गयी है।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।
फ्लोरिडा में बुधवार और गुरुवार को भारी तबाही मचाने के बाद तूफान इयान ने शुक्रवार को अमेरिका के दक्षिण राज्य कैरोलिना में दस्तक दी।
फ्लोरिडा आपातकालीन प्रबंधन के निदेशक केविन गुथरी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य ने तूफान इयान से एक मौत की पुष्टि की है और 20 अपुष्ट मौतों की जांच कर रहा है।
इस बीच सीएनएन ने शुक्रवार को अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि फ्लोरिडा में कम से कम 45 मौतें इयान से जुड़ी होने का संदेह है। जिनमें ली काउंटी में 16, शार्लोट काउंटी में 12, कोलियर काउंटी में आठ, वोलुसिया काउंटी में चार और पोल्क काउंटी में एक मौत शामिल है।
फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसेंटिस ने कहा कि तूफान ने राज्य में 19 लाख लोगों को बिजली से वंचित कर दिया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शुक्रवार को दक्षिण कैरोलिना में 2 लाख से अधिक और उत्तरी कैरोलिना में 1 लाख 38 हजार से अधिक बिजली कटौती की सूचना मिली थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने दक्षिण कैरोलिना में आपातकाल की घोषणा की है और यह भी कहा है कि तूफान इयान फ्लोरिडा के इतिहास में सबसे घातक तूफान हो सकता है।...////...