नयी दिल्ली 05 अक्टूबर (संवाददाता) प्रमुख उद्योग संघ भारतीय वाणिज्य और उद्योग संघ (फिक्की) ने अपने वार्षिक स्वास्थ्य सम्मेलन फिक्की हील 2023 की 17वीं संस्करण का 26 और 27 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में आयोजन करेगा। फिक्की ने आज यहां बताया कि यह सम्मेलन आने वर्षों में स्वास्थ्य उद्योग के विकास के लिए रणनीतियों और अवसरों की गहराईयों में खोज करेगा। इसके अलावा, यह सभी साझेदारों के बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बीच ज्ञान विनिमय और सीखने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।...////...