07-Sep-2022 04:43 PM
1234744
नयी दिल्ली 07 सितंबर (संवाददाता) आयकर विभाग ने पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चंदा देने में फजीवाड़े की जांच के सिलसिले में कई जगहों पर छापे मारे हैं।
विभाग के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के लिए चलायी जा रही मध्याह्न भोजन योजना में घोटाले को लेकर भी बुधवार को देशभर में तलाशी अभियान शुरू किया है।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में छापे मारे गए हैं।
इस बीच लखनऊ में सूत्रों ने कहा कि आयकर की टीमों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी और औद्योगिक शहर कानपुर में भी कुछ जगहों पर तलाशी की कार्रवाई की है।
नई दिल्ली में एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया, “यह विभाग द्वारा समन्वित कार्रवाई का हिस्सा है।’’ अधिकारी ने कहा कि कर चोरी के बारे में विश्वसनीय जानकारी के बाद, विभाग ने लोगों और संस्थाओं पर एक समन्वित कार्रवाई की है।
अधिकारी ने कहा, “इसमें कई संस्थाएं, व्यक्ति और फर्म शामिल हैं। जब्त किए गए दस्तावेजों की समीक्षा के बाद ही हमें घोटाले या कालेधन के आकार का पता लगेगा।...////...