04-Feb-2023 08:40 PM
1234672
वाराणसी, 04 फरवरी (संवाददाता) फार्मा सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों, स्टेक होल्डर्स, उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में यह राज्य फार्मा का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।
दो दिवसीय दौरे पर आये श्री योगी ने शनिवार को यहां बाबतपुर स्थित एक कॉलेज प्रांगण में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में फार्मा सेक्टर के लिए पर्याप्त मैनपॉवर, बेहतर रोड कनेक्टिविटी, पर्याप्त लैंड बैंक और सुरक्षित माहौल उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में फार्मा सेक्टर में बहुत से नये कार्य हुए हैं, यही कारण है कि आज भारत विश्व के फार्मा बाजार में बड़ी भूमिका में नजर आ रहा है।...////...