पेलीविजुमैप‌ दवा को भारत में बिक्री , प्रयोग की स्वीकृति
30-Sep-2023 07:13 PM 1234670
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (संवाददाता) केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने पांच वर्ष आयु तक के बच्चों की श्वसन तंत्र संबंधित बीमारियों के उपचार में काम आने वाली अस्त्रा जेनेका निर्मित दवा ‘पेलीविजुमैप‌’ को भारत में आयात, बिक्री और प्रयोग की स्वीकृति दे दी है। अस्त्रा जेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को यहां बताया कि भारत में दवा का इंजेक्शन 100 एमएल, 50 एम एल और 0.5 एम एल की एकल खुराक में उपलब्ध होगा। आंकड़ों के अनुसार श्वसन तंत्र संबंधी बीमारियां दुनिया भर में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कड़ी चुनौती हैं। एक वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु में श्वसन तंत्र संबंधी दूसरा प्रमुख कारण है। भारत में अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों में श्वसन तंत्र संबंधी बीमारियों का हिस्सा 90 प्रतिशत है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^