पीटीआई ने परवेज इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया
19-Jul-2022 01:22 PM 1234705
इस्लामाबाद 19 जुलाई (AGENCY) पाकिस्तान में पंजाब की 20 सीटों पर हुए उपचुनाव में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) की शानदार जीत के एक दिन बाद पार्टी ने चौधरी परवेज इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। पाकिस्तान अखबार डॉन ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अखबार के मुताबिक पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और चौधरी परवेज इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने के निर्णय का समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि पंजाब की 20 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के मद्देनजर पंजाब का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है। पीटीआई को 15 सीटें मिली है। वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने चार सीटें जीती हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^