पीएमएल-एन को सुप्रीम कोर्ट के दो जजों से न्याय की उम्मीद नहीं: शरीफ
24-Feb-2023 01:09 PM 1234689
इस्लामाबाद 24 फरवरी (संवाददाता) पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय (एससी) के दो न्यायाधीशों से न्याय की उम्मीद नहीं करती है और उन्हें इसकी सुनवाई से अलग हो जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्टों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। श्री शहबाज ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को जवाब लिखने की अपनी योजना पर गठबंधन सहयोगियों को भी विश्वास में लिया और पंजाब तथा खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में चुनाव की तारीखों के बारे में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को पत्र लिखने के राष्ट्रपति के प्रयास को ‘असंवैधानिक’ करार दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को भविष्य में इस तरह के असंवैधानिक कृत्य नहीं करने चाहिए। बैठक में वरिष्ठ पीएमएल-एन नेताओं, सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रतिनिधियों और संघीय सरकार की कानूनी टीम ने भी भाग लिया। श्री शरीफ ने कहा कि सरकार द्वारा अदालतों का सम्मान किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ईसीपी एक स्वतंत्र निकाय है और पंजाब और केपी में चुनावों के बारे में इसके फैसले सरकार द्वारा लागू किए जाएंगे। प्रीमियर ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की तथाकथित ‘जेल भरो तहरीक’ विफल हो गयी है और लोगों ने अराजकता तथा अराजकता की राजनीति को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब लोग पीटीआई के यू-टर्न के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। इस बीच, जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की कानूनी टीम ने बैठक को पंजाब और केपी में चुनाव कराने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बारे में जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति एवं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने भी गुरुवार को एक बैठक की और देश में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^