पंकज आडवाणी एशियाई स्नूकर के नॉकआउट में
14-Mar-2022 04:52 PM 1234677
दोहा, 14 मार्च (AGENCY) गत एशियाई चैंपियन पंकज आडवाणी ने अपने तीनों मैच जीत कर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पंकज को कतर के मंसूर अलोबैदली, श्रीलंका के मोहम्मद थाहा इरशात और पाकिस्तान के अहसान रमजान के साथ रखा गया था। उन्होंने अपने पहले मैच में इरशात पर 4-2 से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में अलोबैदली को 4-0 से हराया और फिर रविवार को यहां कतर बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन (क्यूबीएसएफ) अकादमी में तीसरे मैच में विश्व चैंपियन रमजान के खिलाफ जीत दर्ज की। एक अन्य भारतीय इशप्रीत सिंह चड्ढा भी तीनों मैचों में 4-0 के स्कोर के साथ अपराजित रहे और नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई किया। इशप्रीत ने ग्रुप जी में इराक के इहाब अल-सलीह, जॉर्डन के खालिद अल्दियाबत और कतर के बशर अब्दुलमजीद को हराया।वह अब अपना प्री क्वार्टरफाइनल मैच विश्व चैंपियन रमजान के खिलाफ खेलेंगे, जबकि पंकज का सामना ईरान के अमीर सरखोश से होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^