मुम्बई 16 नवंबर (संवाददाता) महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेले गये विश्वकप के पहले सेमीफाइनल पिच की साजिश की बात मूर्खातापूर्ण करार दिया है। मुकाबले के बाद गावस्‍कर ने कहा, “जो भी मूर्ख पिच बदलने की बात कर रहे हैं, मुझे उम्‍मीद है कि वे चुप होंगे और भारत को निशाना बनाना बंद करेंगे। पिच बदलाव की बातें मत करो। यह दोनों टीम के लिए थी।...////...