न्यूयॉर्क, 30 अगस्त (संवाददाता) अपने करियर का 100वां अमेरिकी ओपन मैच खेल रहीं 2000 और 2001 की चैंपियन वीनस विलियम्स को इस साल के संस्करण के शुरुआती दौर में क्वालीफायर ग्रीट मिनेन ने बाहर कर दिया है। बेल्जियम की क्वालीफायर मिनेन ने आर्थर ऐश स्टेडियम में मंगलवार रात के महिला एकल मैच में दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को 6-1, 6-1 से हराया।...////...