नयी दिल्ली, 05 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा नेे जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से बुधवार को मुलाकात कर उन्हें समर्थन देते हुए कहा कि वह एक प्रशासक होने से पहले एक एथलीट हैं। उल्लेखनीय है कि ‘पय्योली एक्सप्रेस’ उषा ने अपने हालिया बयान में पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया था जिसके लिये उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। पिछले हफ्ते आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद उषा ने कहा था, “ पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है।...////...