पोर्ट मोरेस्बी, 14 मार्च (संवाददाता) दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर क्षेत्र में द्वीपों का एक समूह पापुआ न्यू गिनी के मडांग में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गयी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के समीप प्रशांत महासागर क्षेत्र में एक स्वतंत्र राष्ट्र है जो दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर क्षेत्र में द्वीपों का एक समूह है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का 5.43 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 146.83 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 221.58 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।...////...