इस्लामाबाद 26 सितंबर (संवाददाता) पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादियों की मौत हो गयी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने सोमवार रात आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर खैबर जिले के तिराह इलाके में अभियान छेड़ा था। इस दौरान सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिससे तीन आतंकवादी मारे गये।...////...