कोलकाता 31 अक्टूबर (संवाददाता) पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप के 31वें मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की पूरी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रनों की जरूरत है। ईडन गार्डन में आज बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर तंजीद हसन को शून्य पर पगबाधा आउट कर बंगलादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो चार रन को उसामा मीर के हाथों कैच कराया। छठे ओवर में 23 के स्कोर पर हारिस रऊफ ने मुशफिकुर रहीम पांच रन को रिजवान के हाथों कैच कराया। बंगलादेश का 102 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा। लिटन दास को इफ्तिखार अहमद ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया। उन्होंने 64 गेंद पर छह चौके की मदद से 45 रन बनाये। लिटन ने महमूदुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। 31वें ओवर में 130 के स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 70 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाये। उसामा मीर ने तौहिद हृदोय को सात रन पर इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया।...////...