पाकिस्तान में वर्षाजनित घटनाओं में 67 की मौत, 125 घायल
08-Jul-2023 07:19 PM 1234678
इस्लामाबाद 08 जुलाई (संवाददाता) पाकिस्तान में प्री-मानसून सीज़न की शुरुआत के बाद अलग अलग वर्षाजनित घटनाओं में 67 लोगों की मौत हो गई और 125 अन्य घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी प्रांत पंजाब बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां 43 लोगों की मौत हो गई और 82 लोग घायल हो गए तथा 31 घरों को नुकसान पहुंचा। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने लाहौर की बारिश को ‘रिकॉर्ड-तोड़’ करार दिया। उन्होंने कहा कि बारिश शहर में शहरी बाढ़ का कारण बनी, कई इलाकों में पानी भर गया और सड़क यातायात घंटों तक बाधित रहा। जल एवं स्वच्छता एजेंसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, चार जुलाई को शहर के कुछ हिस्सों में 291 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बिजली गिरने और घर गिरने की कई घटनाएं हुईं। लाहौर के आयुक्त मुहम्मद अली रंधावा ने कहा कि शहर में पिछले 30 वर्षों से इतनी तीव्रता की मूसलाधार बारिश नहीं हुई है। एनडीएमए ने कहा कि देश के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से जुड़ी अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल 18 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।प्राधिकरण ने कहा कि मूसलाधार बारिश से प्रांत में 44 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 14 पशुओं की भी मौत हो गई। एनडीएमए के आंकड़ों से पता चलता है कि भारी बारिश के कारण दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में पांच लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। इसके अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पाकिस्तान मौसम विभाग ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के कुछ इलाकों के पहाड़ी इलाकों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है जबकि नौ जुलाई को देश की दो नदियों में उच्च से बहुत उच्च स्तर की बाढ़ आने के आसार हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^