25-Dec-2021 07:18 PM
1234682
इस्लामाबाद, 25 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 353 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई। नेशनल कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
एनसीओसी ने बताया कि देश में अब तक 23,096,757 लोगों की जांच की जा चुकी है। नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,293,081 हो गई हैं।
इस दौरान 112 मरीजों के ठीक हुए और अब तक देश में 1,254,413 कोविड मुक्त हो चुके है।
एनसीओसी के मुताबिक इस बीच देश में सात मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,905 हो गई है।
सिंध प्रांत 480,288 मामलों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जिसके बाद पंजाब प्रांत में 444,496 मामले है।...////...