18-Sep-2022 02:49 PM
1234704
इस्लामाबाद, 18 सितम्बर (संवाददाता) पाकिस्तान में इस मौसम की मानसूनी बारिश और बाढ़ के कारण जून के मध्य से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,545 हो गई है जबकि 12,860 घायल हुए हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी। एनडीएमए की ओर से शनिवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अलग-अलग बारिश या बाढ़ जनित हादसों में जान गंवाने वालों में 552 बच्चे और 315 महिलाएं शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा, पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में 1,943,978 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 943,909 पशुधन मारे गए। एनडीएमए द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, इसके अतिरिक्त 81 जिले और अनुमानित 3,30,46,329 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।...////...