पाकिस्तान दौरे के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल में उपलब्धता पर फ्रेंचाइजियों का ध्यान
13-Aug-2021 06:14 PM 1234694
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (AGENCY) इंग्लैंड के आगामी पाकिस्तान दौरे और शेष आईपीएल 2021 सत्र में टकराव के संकेत को लेकर अब आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान इंग्लैंड के खिलाड़ियों की टूर्नामेंट में उपलब्धता पर है। आईपीएल 2021 में इंग्लैंड के 14 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इस सूची में चोटों के काफी मामले हैं। समझा जाता है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की तरह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दोनों के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान करेगा। दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कुछ दिनों पहले आगामी पाकिस्तान दौरे और आईपीएल 2021 की तारीखों में टकराव की स्थिति के मद्देनजर एक अलग टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया था और आईपीएल में शामिल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ड्यूटी से छूट दी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^