04-Feb-2023 07:26 PM
1234720
मानेसर 04 फरवरी (संवाददाता) केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को यहां केंद्र सरकार की प्रमुख संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) सेंटर में पी एल आई- ऑटो, पी एल आई- एसीसी और फेम जैसे प्रमुख विषयों पर केंद्रित ‘पंचामृत की ओर’ राष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी में उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी, घटक और वाहन डिस्प्ले के साथ पर्यावरण अनुकूल और घरेलू विनिर्माण की दिशा में भारत में मोटर वाहन उद्योग के प्रचार और विकास के लिए भारी उद्योग मंत्रालय की योजनाओं - पीएलआई- ऑटो, पीएलआई एसीसी, सीजी-2 और फेम के कार्यान्वयन और इसके होने वाले सकारात्मक प्रभाव पर विचार- विमर्श किया गया। डॉ पांडेय की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम कोप 26- ‘पंचामृत की सौगात’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणाओं के अनुरूप भारी उद्योग मंत्रालय की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।...////...