मुम्बई 02 जनवरी (संवाददाता) ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आज यहां वानखेडे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हीली ने बताया कि टीम में एक बदलाव किया गया है डार्सी ब्राउन की जगह आज मैच में मेगन शूट खेलेंगी। वहीं भारतीय टीम में मन्नत कश्यप एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण कर रही हैं उन्हें स्नेह राणा की जगह टीम में शामिल किया है।...////...