मेलबर्न, 18 दिसंबर (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया ने 26 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी 13 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट मैच के बाद लांस मोरिस को टीम से बाहर किया है। वे बीबीएल में पर्थ स्कोरचर्स के लिए खेल सकते हैं। पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई थी। इस बार भी टीम में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को उपकप्तान बनाया गया है और टीम की अगुवाई पैट कमिंस करेंगे।...////...