इंदौर 24 सितंबर (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत मौहाली में खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला जीत चुका है। अगर भारत आज का मुकाबला जीतता तो वह सीरीज में उसे अवजित बढ़त मिल जायेगी। टॉस के लिए आए स्मिथ टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर काफ़ी गर्मी है लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। वहीं राहुल ने कहा कि यह अच्छा विकेट है। यह हमारे लिए एक अच्छा चुनौती होगी। एक बड़े टर्नामेंट से पहले यह हमारे लिए एक अच्छा अभ्यास है।...////...