ओएनजीसी का एकल लाभ 772 फीसदी उछला
14-Aug-2021 07:59 PM 1234699
नयी दिल्ली 14 अगस्त (AGENCY) तेल एवं प्राकृतिक उत्खन्न क्षेत्र की सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4335 करोड़ रुपये का एकल लाभ कमाया है तो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 497 करोड़ रुपये की तुलना में 772.2 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कल देर रात जारी निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा जोखा में कहा कि अप्रैल जून की इस तिमाही में उसका कुल एकल कारोबार 23022 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 13011 करोड़ रुपये की तुलना में 76.9 फीसदी अधिक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^