नयी दिल्ली 03 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुई भीषण रेल दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को ओडिशा के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में अभी आधिकारिक रूप से निश्चित जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ओडिशा पहुंचते ही सबसे पहले बालासोर में दुर्घटना स्थल पर जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद वह कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे जहां घायल यात्रियों का उपचार किया जा रहा है ।...////...