04-Apr-2022 09:29 AM
1234687
वेलिंगटन, 04 अप्रैल (यूएनआई/शिन्हुआ) न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस से 10,205 नए मामले दर्ज किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 1,835 मामले देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में पाए गए और बाकी अन्य मामले देश के विभिन्न हिस्सों में पाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के अस्पतालों में 734 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 25 को गहन चिकित्सा कक्षों में रखा गया है। मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार को कोविड -19 से नौ लोगों की मौत हुयी।
न्यूजीलैंड में अब तक 7, 01,986 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। यहां वर्तमान समय में कोविड -19 सुरक्षा के तहत उच्चतम रेड सेटिंग्स लागू है। इसके तहत इनडोर सभा 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। बाहरी स्थल पर आयोजित होने वाले समारोहों के लिए हालांकि कोई सीमा निर्धारित नहीं है।...////...