वेलिंगटन 16 मार्च (संवाददाता) न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गयी। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने यह जानकारी दी। सीईएनसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र 30.2 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 176.05 डिग्री पश्चिम देशांतर पर तथा सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।...////...