क्वीन्सटाउन 12 दिसंबर (संवाददाता) न्यूजीलैंड की महिला टीम ने बेट्स 108 रनों की शतकीय पारी और बेजुइडेनहाउट 86 रन, केर 83 रन, डिवाइन 70 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को पहले एकदिवसीय मुकाबले 131 रनों हरा कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाजों सुजी बेट्स और बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट ने पहले पावरप्ले में 51 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। बेजुइडेनहाउट ने 18वें ओवर में 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं बेट्स ने 22वें ओवर में 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया। अमेलिया केर ने बेट्स के साथ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए रनों की गति को बढ़ाये रखा। बेट्स ने 38वें ओवर में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। हालाँकि उन्हें अगले ओवर में उम्म-ए-हानी ने 108 के स्कोर पर आउट कर दिया। 44वें ओवर में डार चेहरे पर गेंद लगने के कारण चोटिल हो गई। न्यूजीलैंड में महिला एकदिवसीय मैच में यह पहली बार हुआ कि किसी टीम की शीर्ष चार बल्लेबाजों में से सभी ने 70 रन या उससे अधिक रन बनाए है। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 365 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।...////...