25-Nov-2021 09:21 AM
1234687
वेलिंगटन, 25 नवंबर (वार्ता/शिन्हुआ) न्यूजीलैंड में गुरूवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के डेल्टा वेरियंट के 178 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार डेल्टा वेरियंट के नये मामलो में, सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 149, वाइकाटो में 16, नॉर्थलैंड में दो, बे ऑफ प्लेंटी में नौ और लेक्स और मिडसेंट्रल डिस्ट्रिक्ट हेल्थ बोर्ड में एक मामला सामने आया है।
इस दौरान मंत्रालय ने ऑकलैंड सिटी अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत की सूचना दी है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 77 लोगों का अस्पतालों में का इलाज चल रहा है। इनमें से आठ गहन देखभाल इकाइयों और उससे अधिक क्षमता वाली इकाईयां इसमें शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में कोविड संक्रमितों की संख्या 10,421 है।
उन्होंने कहा कि अभी तक देश में 92 प्रतिशत लोगों कोविड टीके की पहली डोज दी जा चुकी है और 84 प्रतिशत लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है।...////...