नयी दिल्ली, 07 दिसंबर (AGENCY) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों को ईंधन की आपूर्ति की सुविधा इंडियन ऑयल स्काईटैंकिंग लि प्रदान करेगी।मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस हवाई अड्डे का विनिर्माण कर रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. ने इसके लिए इंडियन ऑयल स्काईटैंकिंग लि. के साथ 30 वर्ष का अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत देश में हवाई अड्डों पर विमानों को ईंधन की आपूर्ति करने वाली सबसे बड़ी सेवा प्रदाता इंडियन ऑयल स्काईटैंकिंग लि. (आईओएसएल) वहां ईंधन भंडार के लिए 10,000 वर्ग मीटर क्षमता की ईंधन टंकी और उससे जुड़ी प्रणालियां और सुविधाएं स्थापित करेगी। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य अधिशासी अधिकारी क्रिस्टॉफ श्नेल्लमैन्न ने एक बयान में कहा कि इंडियन आयल स्काईटैंकिंग ने इस काम के लिए अपने क्षेत्र में एक मजबूत प्रौद्योगिकी और सर्वश्रेष्ठ परिचालन योजना का प्रस्ताव दिया है। इससे वह हमारी भागीदार एयरलाइन कंपनियों को उपयुक्त लागत पर विमान ईंधन उपलब्ध करा सकेगी।इंडियन आयल स्काईटैंकिंग के मुख्य अधिशासी अधिकारी टीएस दुपाड़े ने कहा कि कंपनी नोएडा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विशेष रूप से यह सुविधा स्थापित करेगी और इससे इस हवाई अड्डे का मान बढ़ेगा। यह कंपनी इंडियन आयल और जर्मनी की मारकुआर्ड एंड बाल्स कंपनी का संयुक्त उद्यम है। इसका गठन अगस्त 2006 में किया गया था। इसने बेंगलूरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपनी सेवा शुरू की थी और आज देश में 23 जगहों पर काम कर रही है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशन के शत-प्रतिशत नियंत्रण वाली उसकी अनुषंगी कंपनी है।...////...