भोपाल, 22 मार्च (संवाददाता) सरबजोत सिंह ने बुधवार को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्‍व कप की पुरुष एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर आयोजन में भारत को पहला पदक दिलाया। सरबजीत ने यहां दस मीटर एयर पिस्‍टल प्रतियोगिता के फाइनल में अजरबैजान के रुस्लान लुनेव को 16-0 से मात दी। सरबजीत के हमवतन वरुण तोमर ने कांस्य पदक हासिल किया।...////...