निकाय और लोकसभा चुनाव में खिलाना है ‘कमल’ : योगी
09-Apr-2023 10:26 PM 1234668
गोरखपुर 09 अप्रैल (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए रविवार को कहा कि हमें पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव में कमल ही कमल खिलाना है जिसके लिए रणनीति बननी अभी से प्रारंभ हो जानी चाहिए। गोरखपुर स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड खाद कारखाना के मैदान पर करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद श्री योगी ने कहा कि गोरखपुर की तीन लोक सभा और नौ विधानसभा सीटों पर विजय के बाद नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की सीट भी भाजपा की झोली में आए, इसके लिए हमें रणनीति बनानी होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^