16-Sep-2021 10:26 PM
1234713
मुंबई 16 सितंबर (AGENCY) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सरकार के उत्पाद से जुड़े प्रोत्साहन पैकेज से उत्साहित निवेशकों की इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार अबतक के नये शिखर 59 हजार अंक के पार पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 417.96 अंक की छलांग लगाकर 59141.16 अंक के नये रिकॉर्ड पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 110.05 अंक उछलकर 17,629.50 अंक पर रहा।
बड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली थोड़ी कम हुई। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 120.60 अंक बढ़कर 25,336.56 अंक पर और स्मॉलकैप 21.98 अंक की मामूली बढ़त लेकर 28,306.05 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3425 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1678 तेजी पर जबकि 1591 गिरावट पर रहे। हालांकि इस दौरान 156 कंपनियों के शेयर-भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।...////...