30-May-2023 05:58 PM
1234681
नयी दिल्ली, 30 मई (संवाददाता) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार बुधवार को विशाखापट्टनम में नौसेनाकर्मियों को वीरता और विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक प्रदान करेंगे। एडमिरल हरि कुमार विशाखापट्टनम नौसैनिक अड्डे पर आयोजित अलंकरण समारोह में वीरतापूर्ण कार्यों, नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धियों और उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा का प्रदर्शन करने वाले नौसैनिकों को राष्ट्रपति की ओर से पदक प्रदान करेंगे। ‘नौसेना अलंकरण समारोह’ का आयोजन आमतौर पर सुबह किया जाता है लेकिन इस वर्ष पहली बार यह आयोजन शाम को किया जा रहा है। समारोह के दौरान 33 पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें दो ‘नौसेना पदक’(शौर्य), 13 ‘नौसेना पदक’ (कर्त्तव्य के प्रति समर्पण), 16 ‘विशिष्ट सेवा पदक’ और दो ‘जीवन रक्षा पदक’ शामिल हैं. नौसेनाध्यक्ष, हथियार उन्नयन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए ‘लेफ्टिनेंट वी के जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल’ और उड़ान-सुरक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए ‘कैप्टन रवि धीर मेमोरियल गोल्ड मेडल’ भी प्रदान करेंगे। समारोह एक औपचारिक परेड के साथ शुरू होगा और इस मौके पर नौसेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।...////...