28-Oct-2021 08:33 PM
1234671
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (AGENCY) भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्बिया के बेलग्रेड में जारी 2021 एआईबीए पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सुपर हैवीवेट वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
आत्मविश्वास से भरपूर नरेंद्र ने गुरुवार को राउंड ऑफ-32 में सिएरा लियोन के मोहम्मद केंडे को हराया। दोनों मुक्केबाजों ने सावधानी के साथ शुरुआत की और शुरुआती दौर में एक दूसरे से दूरी बनाए रखी, हालांकि 26 वर्षीय नरेंद्र ने सही समय पर मुक्के मारे और खेल को अपने पक्ष में कर लिया। मुकाबले को अपनी तरफ झुकाने के बाद नरेंद्र ने आक्रामक अंदाज में अंतिम राउंड की शुरुआत की और कुछ खतरनाक वार किए, जिसने केंडे को परेशान में डाल दिया। परिणामस्वरूप रेफरी को बीच में बाउट रोकनी पड़ी और नरेंद्र को विजेता घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात खेले गए मुकाबलों में गोविंद साहनी ने इक्वाडोर के ओर्टिज एरियस के खिलाफ 48 किग्रा भार वर्ग के शुरूआती दौर के मुकाबले में 3-2 से शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि शुरुआती दौर में ही हार के साथ लक्ष्य चाहर (86 किग्रा) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।...////...