सीहोर, 29 मई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम जहाजपुरा में नहाने के दौरान नर्मदा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है। इस घटना में सौरभ, प्रियांशु और हर्ष नागर की मौत हो गयी। तीन बच्चें रायसेन जिले के है। सभी बच्चे माथनी गांव में रिश्तेदार के यहां आए थे। तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।...////...