11-May-2022 04:37 PM
1234718
मुंबई 11 मई (AGENCY) अमेरिका में महंगाई के जारी होने वाले आंकड़े पर फेड रिजर्व के ब्याज दर को लेकर रुख के इंतजार में वैश्विक बाजार में आई तेजी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार के गिरने का सिलसिला आज भी नहीं थमा और इंडस्ट्रियल्स, आईटी, दूरसंचार, कैपिटल गुड्स और टेक समेत 15 समूहों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी आधे प्रतिशत की गिरावट पर रहे।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 276.46 अंक उतरकर 54088.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 72.95 अंक फिसलकर 16167.10 अंक पर आ गया। बीएसई की दिग्गज और मझौली कंपनियों के मुकाबले छोटी कंपनियों पर बिकवाली का दबाव अधिक रहा। इस दौरान मिडकैप 0.46 प्रतिशत कमजोर होकर 22,140.97 अंक वहीं स्मॉलकैप 2.23 प्रतिशत लुढ़ककर 25,495.92 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3514 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2594 में गिरावट जबकि 801 में तेजी रही वहीं 119 के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 28 कंपनियां लुढ़की जबकि 22 में बढ़त देखी गई।
बीएसई में वित्त, बैंकिंग, तेल एवं गैस और रियल्टी समूह की 0.92 प्रतिशत की मजबूती को छोड़कर शेष 15 समूहाें में बिकवाली हावी रही। इस दौरान सीडीजीएस 1.04, इंडस्ट्रियल्स 1.39, आईटी 1.50, दूरसंचार 1.22, कैपिटल गुड्स 1.63, टेक 1.07, ऑटो 0.96 और एफएमसीजी समूह के शेयर 0.90 प्रतिशत टूटे।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.08, जर्मनी का डैक्स 1.03, जापान का निक्केई 0.18, हांगकांग का हैंगसेंग 0.97 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.75 प्रतिशत की मजबूती पर रहा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 179 की तेजी के साथ 54,544.91 अंक पर खुला और लिवाली के दम पर थोड़ी देर बाद ही 54,598.55 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बिकवाली होने से यह दोपहर बाद 53,519.30 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। संभलने की कोशिशों के बावजूद अंत में यह पिछले दिवस के 54,364.85 अंक की तुलना में 0.51 प्रतिशत गिरकर 54,088.39 अंक पर रहा।
निफ्टी भी 30 अंक बढ़कर 16,270.05 अंक पर खुला और कारोबारी सत्र के दौरान 16,318.75 अंक के उच्चतम जबकि 15,992.60 अंक के न्यूनतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 16,240.05 अंक के मुकाबले 0.45 प्रतिशत उतरकर 16,167.10 अंक पर आ गया।
इस दौरान सेंसेक्स की 20 कंपनियों के शेयर लुढ़के जबकि शेष 10 में तेजी रही। एलटी ने सबसे अधिक 2.34 प्रतिशत का नुकसान उठाया वहीं एक्सिस बैंक के शेयर सर्वाधिक 1.92 प्रतिशत की बढ़त में रहे। नुकसान उठाने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में एनटीपीसी 1.71, इंफोसिस 1.70, मारुति 1.70, आईटीसी 1.60, टेक महिंद्रा 1.47, विप्रो 1.39, रिलायंस 0.95 और टीसीएस 0.71 प्रतिशत शामिल रहीं।...////...