07-Jul-2022 04:49 PM
1234705
लंदन, 07 जुलाई (AGENCY) ऑस्ट्रेलिया के बैड ब्वाय निक किर्गियोस ने चिली के क्रिस्टियन गारिन को बुधवार को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 7-6(5) से हराकर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
किर्गियोस 2005 के यूएस ओपन में लेटन हेविट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ी बने हैं। किर्गियोस ने यह मुकाबला दो घंटे 13 मिनट में जीता।
27 वर्षीय किर्गियोस का सेमीफाइनल में दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल से मुकाबला होगा जो अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर आ रहे हैं।
नडाल ने बुधवार को हुए मुकाबले में फ्रिट्ज को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6(10-4) से मात दी।
22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट के लिए कोर्ट से बाहर चले गए थे। वह चार घंटे, 20 मिनट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेट की समस्या से जूझते हुए भी दिखाई दिए, लेकिन यह उन्हें जीतने से नहीं रोक सका।
पहले सेट में हारने के बाद नडाल ने अपनी आक्रामकता को बढ़ाया और 10-4 के साथ टाइब्रेकर को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।...////...