मापुटो, 15 नवंबर (संवाददाता) मोजाम्बिक में पिछले दो महीनों में हैजे से कम से कम 150 लोगों की मौत हुयी है और इनमें ज्यादातर मौते मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में हुयी है। मोजाम्बिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंत्रिपरिषद के प्रवक्ता फिलिमाओ सुएज़े ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि हैजा के नवीनतम प्रकोप के कारण मध्य प्रांत ज़म्बेज़िया के गिले जिले में सबसे अधिक मौतें हुईं।...////...