नयी दिल्ली, 29 मई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को फिर से चुनाव जीतने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि द्विपक्षीय संबंध और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ता रहेगा। श्री मोदी ने ट्वीट किया,“ तुर्किये के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर आर टी एर्दोगन को बधाई! मुझे विश्वास है कि आगामी समय में वैश्विक मुद्दों पर हमारे द्विपक्षीय संबंध और सहयोग बढ़ते रहेंगे।” उन्होंने कहा कि ये चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति एर्दोगन चुनाव जीतकर फिर से पांच साल के लिए सत्ता में आए। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने रविवार को रन-ऑफ में करीब पूरी गिनती में 52.16 प्रतिशत मत हासिल किए। उन्होंने कहा कि अपनी जीत के साथ, श्री एर्दोगन ने अपने शासन को तीसरे दशक तक बढ़ा दिया।...////...