नयी दिल्ली, 19 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 106 वीं जयंती पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व प्रधानमंत्री को दिये श्रद्धांजलि संदेश में कहा,“भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।” भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता के रूप में भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण थीं।...////...