नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से सरकार की उपलब्धियों पर बने वृत्तचित्र धरोहर भारत की देखने का आग्रह किया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा कि इस वृत्तचित्र में देश की सांस्कृतिक एकता और गौरव भावना को पुनर्जीवित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा प्राप्त की गई बड़ी प्रगति और उपलब्धियों को दर्शाया गया है।दो भागों में बने इस वृत्तचित्र का प्रसारण डीडी नेशनल पर 14 और 15 अप्रैल को रात आठ बजे किया जाएगा। दूरदर्शन द्वारा किए एक ट्वीट के जवाब में श्री मोदी ने कहा, “हमारी विरासत, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया और वर्दी में सेवा करने वालों की वीरता को श्रद्धांजलि।” प्रधानमंत्री ने कहा कि डीडी नेशनल पर दो भागों वाली इस वृत्तचित्र को 14 और 15 अप्रैल को जरूर देखें।...////...