19-Jan-2022 11:23 AM
1234686
नयी दिल्ली 19 जनवरी (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के स्थापना दिवस पर टीम को बधाई दी।
श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा , “ मेहनतकश एनडीआरएफ मुख्यालय टीम को उनके स्थापना दिवस पर बधाई। वे कई बचाव और राहत उपायों, अक्सर बहुत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सबसे आगे खड़े रहे हैं। एनडीआरएफ का साहस और व्यावसायिकता बेहद प्रेरक है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे कहा , “आपदा प्रबंधन सरकारों और नीति निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। एक प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण के अलावा, जहां आपदा प्रबंधन दल आपदाओं के बाद की स्थिति को कम करते हैं, हमें आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोचना होगा और विषय में अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करना होगा।”
प्रधानमंत्री ने , “भारत ने आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन के रूप में एक प्रयास शुरू किया है। हम अपनी एनडीआरएफ टीमों के कौशल को और तेज करने पर भी काम कर रहे हैं ताकि हम किसी भी चुनौती के दौरान अधिकतम जीवन और संपत्ति बचा सकें।...////...