नयी दिल्ली 02 दिसम्बर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नौसेना दिवस पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार श्री मोदी चार दिसम्बर को एक दिन की महाराष्ट्र यात्रा पर जा रहे हैं और इस दौरान वह नौसेना दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। इस वर्ष सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस मनाया जा रहा और प्रधानमंत्री तारकरली समुद्र तट पर सिंधुदुर्ग से नौसेना के युद्धपोतों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों की संचालन संबंधी क्षमता का प्रदर्शन भी देखेंगे। श्री मोदी ने पिछले वर्ष पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को राष्ट्र को समर्पित करने के मौके पर नौसेना के नये निशान का अनावरण किया था। नौसेना का यह निशान छत्रपति शिवाजी महाराज की समुद्री विरासत का प्रतीक है। नौसेना दिवस हर वर्ष 04 दिसंबर को मनाया जाता है। इस बार छत्रपति शिवाजी महाराज की समृद्ध समुद्री विरासत को श्रद्धांजलि देने के लिए सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। नौसेना दिवस के अवसर पर नौसेना के युद्धपोतों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों द्वारा संचालन संबंधी क्षमता का प्रदर्शन किया जाता है।...////...